Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशSC पहुंची महिला पहलवान, बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

SC पहुंची महिला पहलवान, बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

नई दिल्लीः भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठी महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। विनेश फोगाट समेत कुल सात खिलाड़ियों ने याचिका दायर कर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

आज वकील नरेंद्र हुड्डी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने मेंशन करते हुए इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की, जिसके बाद चीफ जस्टिस ने इस मामले को कल यानि 25 अप्रैल को मेंशन करने का आदेश दिया। केंद्र सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ के कामकाज को देखने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसका नेतृत्व मुक्केबाज मेरीकॉम कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः-गुप्तकाशी पहुंचकर सीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

जनवरी में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों और कोचों ने बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन दिया था। इसके बाद केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था। एक नाबालिग समेत सात पहलवानों ने 21 अप्रैल को कनाट प्लेस थाने में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पहलवानों ने कहा कि उन्होंने 21 अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दी थी, लेकिन इसके आधार पर एक्शन नहीं लिया गया। फिलहार ये पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं और दोबार से अपनी मांग उठा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें