नई दिल्लीः तमिलनाडु के कुड्डालोर में रविवार को गाडिलम नदी पर बने एक चेक डैम में नहाने के दौरान 7 लड़कियों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मारने वाली लड़कियों में 4 बालिग और 3 नाबालिग लड़कियां शामिल हैं। कुड्डालोर में नेल्लीकुप्पम पुलिस ने जानकारी दी है कि घटना उस वक्त हुए जब सभी नदी के पानी में नहाने गई थी। उधर 7 लड़कियों के डूबने की खबर मिलते ही आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक परिवार में मातम पसरा हुआ है, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें..राज्यसभा चुनाव: विधायकों की खरीद-फरोख्त का जिन्न फिर आया बाहर ! ACB के पास पहुंची कांग्रेस
हादसे के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम स्टालिन ने राहत की घोषणा करते हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए दिए जाने की एलान किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कुड्डालोर में नदी में डूबने से सात लड़कियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, “तमिलनाडु के कुड्डालोर में लड़कियों के डूबने से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं : पीएम मोदी।”
एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में रविवार दोपहर गेद्दीलम नदी पर एक चेक डैम में सात लड़कियां डूब गईं। पुलिस ने कहा कि लड़कियां नहाने के लिए गेद्दीलम नदी के चेक डैम गई थी, लेकिन पानी के धारा में बह गई और डूब गई। लड़कियां तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में नेल्लीकुप्पम के पास ए. कुचिपलयम की थीं। पुलिस ने कहा कि कुड्डालोर में दमकल और बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और लड़कियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं कर सके। उन्होंने बाद में उनके शव निकाले। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कुड्डालोर जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)