महराजगंज: कोल्हुई पुलिस और एसएसबी जवानों ने नियमित संयुक्त चेकिंग के दौरान सोमवार को एक कार से 68 लाख भारतीय रुपये बरामद किया। कोल्हुई तिराहे पर पुलिस टीम ने इसे हिरासत में लिया। इसकी पहचान रोहित यादव, निवासी थाना कैंट, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। इसके बाद कोल्हुई कस्बे तिराहे पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने चेकिंग बढ़ा दी और वाहनों की जाँच पडताल शुरू की। इस दौरान गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र का निवासी रोहित यादव एक स्विफ्ट डिजायर कार से आ रहा था। जवानों ने उसे भी रोका और कार की तलाशी शुरू की। कार में से दो हजार, पांच सौ, दो सौ और सौ के नोटों से भरा बैग बरामद हुआ। बैग में कुल 68 लाख 11 हजार रुपए रखे थे। फिर टीम ने युवक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस का दावा है कि रुपयों से भरे इस बैग को कार में रखकर गोरखपुर से नेपाल की तरफ ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम ने जब कार को रोककर तलाशी ली तब उसमें एक बैग में रखा 68 लाख 11 हजार रूपया बरामद किया। पुलिस ने जब आरोपित युवक से जानकारी चाही तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पूछताछ के लिए पुलिस उसे थाने ले जाया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर युवक को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई चल रही है। वाणिज्य कर और आयकर विभाग के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गयी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)