HRTC के बेड़े में शामिल होंगी 600 बसें, चालकों व परिचालकों की होगी भर्तीः डिप्टी सीएम

0
24

mukesh-agnihotri-deputy-cm-of-himachal-pradesh

शिमला: हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम (HRTC) 1355 करोड़ के घाटे में चल रहा है। निगम की मासिक आय 65 करोड़ जबकि खर्च 144 करोड़ है। वर्तमान में प्रदेश में 3719 बस रूटों पर 3142 बसें चल रही हैं। सड़क परिवहन निगम ने शून्य मूल्य की 1199 बसें बुक की हैं, जिनमें से 369 बसों को तुरंत हटाने की आवश्यकता है, इन बसों को हटाने के बाद 2773 बसें एचआरटीसी के बेड़े में रहेंगी।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार लगभग 600 बसें खरीदने की दिशा में आगे बढ़ रही है, जिनमें से 150 डीजल बसें, स्मार्ट सिटी धर्मशाला के लिए 15 बसें, शिमला स्मार्ट सिटी के लिए 20 बसें और 11 वॉल्वो बसें खरीदी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 75 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और 225 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए अनुमति प्राप्त कर ली गई है।

ये भी पढ़ें..हिमाचल की कांगड़ा चाय को मिली विश्वस्तरीय पहचान, वरदान सबित होगा…

उन्होंने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) पर वर्तमान में 144 करोड़ रुपये का व्यय है, जिसमें से 65 करोड़ रुपये की आय और 69 करोड़ रुपये का नुकसान है, इस घाटे को दूर करने के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा। निगम को मजबूत करने के लिए 276 चालकों और 360 परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएगी, जिसकी पूरी प्रक्रिया 3 से 4 महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर 50 प्रतिशत अनुदान की दर से स्वीकृति प्रदान की गयी है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि निगम के कर्मचारियों को हर महीने की 7 तारीख को वेतन दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)