Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबड़ी राहत ! यूपी के 60 जिले हुए कोरोना मुक्त, वैक्सीनेशन में...

बड़ी राहत ! यूपी के 60 जिले हुए कोरोना मुक्त, वैक्सीनेशन में भी सबसे अव्वल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चाल सुस्त हो गई है। पिछले 24 घंटों में यूपी के 60 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया है। जबकि 15 जनपदों में केवल इकाई संख्या में मरीजों की पुष्टि की गई है। स्वाथ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में दो लाख 15 हजार से अधिक कोरोना सैम्पल की जांच की गई जिसमें 23 मरीजों की पुष्टि हुई। इस बीच 43 लोगों ने कोरोना को मात दी। यूपी सर्वाधिक टीकाकरण व टेस्ट में दूसरे प्रदेशों से अव्वल है। अब तक प्रदेश में 06 करोड़ 76 लाख 91 हजार 677 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। अब तक 16 लाख 85 हजार 449 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 फीसदी है वहीं पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही।

अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा हाथरस, पीलीभीत और प्रतापगढ़ में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं बचा है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। प्रदेश में रोजाना घटते मामलों के बीच ट्रेसिंग, टेस्ट और टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या 570 है।

प्रदेश में 05 करोड़ 40 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज अब तक दी जा चुकी है। 04 करोड़ 55 लाख से अधिक लोगों ने कम से कम कोविड की एक खुराक ले ली है। वहीं, 84 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। यह किसी एक राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक वैक्सीनेशन है।

यह भी पढ़ेंः-सीएम गहलोत बोले-सरकार आदिवासी समुदाय के कल्याण को कर रही प्रयास

यूपी में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर योगी सरकार सजग है। जिसके चलते प्रदेश में एक ओर पीकू-नीकू की स्थापना संग बेड का विस्तार तेजी से किया जा रहा है। वहीं ऑक्सीजन प्लांट तेजी से चालू किए जा रहे हैं। बता दें कि यूपी पहला ऐसा प्रदेश है जहां इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील किए जा रहे हैं। यूपी में अब तक 282 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। वहीं 15 अगस्त तक 552 प्लांट की स्थापना की कार्रवाई तेजी से चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें