बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 25 घायल, सीएम ने जताया शोक

0
32

बैतूलः मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई-प्रभातपट्टन मार्ग पर ग्राम नरखेड़ के पास मोड़ पर बुधवार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और बस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आपस में टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है।

मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि बुधवार दोपहर प्रभात पट्टन की ओर से मुलताई आ रही निजी एसएल कम्पनी की बस और वरुड़ की ओर जा रहे ट्रक के बीच में ग्राम नरखेड़ के पास मोड़ पर जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत के बाद दोनों वाहन पलट गए। घटनास्थल जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर है। दुर्घटना के लगभग आधा घंटा बाद एंबुलेंस पहुंची जब तक ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर निजी वाहन से सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। हादसे के बाद घटनास्थल पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें-3.50 करोड़ का गबन करने वाले शशि शर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर

पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों में बस ड्राइवर शेख रशीद पिता अब्दुल (65) निवासी मुलताई, छाया पत्नी देवीदास पाटिल (40) निवासी नरखेड़, सुनील पिपर्दे पिता सुदु (45), भीमराव धोटे पिता साबजी (60) निवासी नरखेड़ और देवराज पिता तेजी पंडोले (60) निवासी सिपावा शामिल हैं। वहीं पांच घायलों को महाराष्ट्र के वरुड स्थित अस्पताल भेजा गया है। घायल यात्रियों में से 6 की हालत गंभीर है। हादसे में मृत लोगों में मुलताई निवासी बस चालक राशिद का हाथ कटकर अलग हो गया था। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने बैतूल जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों की आवश्यक सहायता के निर्देश भी दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)