हरदा हादसे में 8 लोगों की मौत, घटनास्थल पर भेजे गई 115 एंबुलेंस

43

Harda Accident: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। एक तरफ अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, 115 एंबुलेंस अलग-अलग जगहों से भेजी जा रही हैं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा है कि भोपाल से 20 और अन्य जिलों से कुल 115 एंबुलेंस हरदा भेजी जा रही हैं। तीन अतिरिक्त एंबुलेंसों में जलने से संबंधित उपकरण और दवाएं भेजी जा रही हैं।

डॉक्टरों की विशेष टीम भेजी गई हरदा

शुक्ला ने आगे बताया कि मेडिकल कॉलेज भोपाल और मेडिकल कॉलेज इंदौर से डॉक्टरों की विशेष टीम हरदा भेजी गई है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज भोपाल में 50 बेड और एम्स भोपाल में 10 बेड दुर्घटना पीड़ितों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, मचा हड़कंप

अब तक 8 लोगों की मौत

आपको बता दें कि हरदा में मंगलवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई है और 59 लोग घायल हो गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई है और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)