Featured दिल्ली

Delhi: मच्छर भगाने के लिए मॉर्टिन कॉइल जलाकर सोया था परिवार, दम घुटने से 6 लोगों की मौत

delhi-shastri-nagar-6- people-died नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के शास्त्री पार्क इलाके में शुक्रवार को दम घुटने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की वजह मच्छर भगाने वाले मॉर्टिन कॉइल को बताया जा रहा है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना शास्त्री पार्क इलाके के घर की है। यहां मच्छर भगाने के लिए परिवार के लोग मॉर्टिन कॉइल लगाकर सो रहे थे। इस दौरान कॉइल से गद्दे में आग लग गई। जहरीले धुएं के कारण कमरें में सो रहे लोग 8 में से 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मरने वालों में 4 पुरुष, एक महिला और 1 डेढ़ साल का बच्चा शामिल है। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका अस्पताल इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ये भी पढ़ें..Hamraj Market Fire: कानपुर की सबसे बड़ी में मार्केट में लगी भीषण आग, 800 दुकानें जलकर खाक एक पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम को शास्त्री पार्क थाने में सुबह करीब 9 बजे एक कॉल मिली कि शास्त्री पार्क के मजार वाले रोड पर माछी मार्केट के पास एक घर में आग लग गई है। सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। घायलों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरूआत जांच में जलने और दम घुटने से छह लोगों की मौत हुई, जिनमें चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है। जबकि 15 वर्षीय लड़की सहित दो लोगों का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि शुरूआत जांच में सामने आया है कि जलती हुई मॉर्टिन कॉइल रात के समय गद्दे पर गिर गयी थी, जिसके चलते आग लग गई। जहरीले धुएं के कारण लोग बेहोश हो गए और बाद में दम घुटने से उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस टीम आगे की जांच कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)