Maharashtra: 6 लाख 56 हजार किसानों को कर्ज होगा माफ, सीएम ने लिया बड़ा फैसला

0
6

मुंबईः महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नागपुर में विधानसभा में किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम शिंदे ने घोषणा करते हुए कहा की राज्य के 6 लाख 56 हजार वंचित किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिंदे ने यह भी कहा कि हमने कम समय में ज्यादा मदद की है। मुख्यमंत्री शिंदे ने सोमवार को नागपुर में शीतकालीन सत्र में विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के 6 लाख 56 हजार वंचित किसानों को लाभ मिलेगा।

सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण वंचित रह गए थे 6 लाख 56 हजार किसान

छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सम्मान योजना 2017 के तहत 4.4 लाख किसानों को 18 हजार 762 करोड़ रुपये की कर्ज माफी का लाभ मिला। लेकिन सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी हो गई, जिससे 6 लाख 56 हजार किसान योजना के लाभ से वंचित रह गए। इन सभी को भी ऋण माफी का लाभ दिया जाएगा। साथ ही हमारी सरकार ने असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से निपटने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को 44 हजार 278 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड सहायता प्रदान की है।

ये भी पढ़ें..MP: सीएम मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के दिए निर्देश

20 हजार रुपये बोनस देने का भी किया ऐलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए टास्क फोर्स का पुनर्गठन किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिंदे ने इस साल धान किसानों को प्रति हेक्टेयर 20,000 रुपये का बोनस देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूखा, बेमौसम बारिश, बाढ़, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि जैसी हर प्राकृतिक आपदा में हमारी सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विभाग की प्रमुख योजनाओं के माध्यम से जुलाई 2022 से अब तक लगभग 15 हजार 40 करोड़ रुपये का लाभ किसानों को दिया गया है। किसानों का मामला सिर्फ कृषि विभाग से जुड़ा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कई विभागों के साथ समन्वय कर किसानों को अधिकतम टिकाऊ सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)