Haryana: गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नदी में डूबने से 6 की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

55

चंडीगढ़ः देश भर में शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन के भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान जहां एक तरफ हर्ष और उल्लास के साथ गणपति गप्पा का विसर्जन किया गया तो कई जगहों से हादसे की बेहद दुखद खबरें मिलीं। वहीं हरियाणा गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताया है और परिवार की मदद का भरोसा दिलाया है।

ये भी पढ़ें..भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट, दो साल के निचले स्तर पर

दरअसल हरियाणा में गणपति विसर्जन के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में महेंद्रगढ़ जिले के झगडोली गांव की है। यहां मूर्ति विसर्जन के लिए ले जा रहे 20 में से 9 लोग नहर में तेज धारा की चपेट में आ गए, जिसमे चार की मौत हो गई। सूचना मिलते ही NDRF की टीम के साथ मिलकर जिला प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया अन्य लोगों को बचा लिया गया है। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी घटना में सोनीपत जिले की जहां विसर्जन के दौरान यमुना नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्वीट में कहा, “महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिलों में गणपति विसर्जन के दौरान नहर में डूबने से कई लोगों की मौत की खबर दिल दहला देने वाली है। इस मुश्किल घड़ी में हम सभी मृतक परिवारों के साथ खड़े हैं। एनडीआरएफ की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचाया है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)