Home उत्तर प्रदेश 5जी नेटवर्क को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, एडीजी ने...

5जी नेटवर्क को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, एडीजी ने दिए निर्देश

लखनऊ: अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था (एडीजी एलओ) प्रशांत कुमार ने कहा कि फाइवजी(5जी) नेटवर्क को लेकर प्रदेश में लगातार अफवाह फैलाई जा रही है। इसको लेकर सभी पुलिस कप्तान और पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि 5जी नेटवर्क टेस्टिंग को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए।

एडीजी ने बताया कि बीते कई दिनों से सोशल मीडिया के जरिए यह अफवाह फैलायी जा रही है कि प्रदेश में 5जी के ट्रायल से रेडिएशन फैल रहा है। इसकी वजह से उसकी मृत्यु हो रही है। कुछ पोस्ट में इटली के कोविड के नए स्ट्रेन से मरे व्यक्तियों की पोस्टमार्टम के पश्चात रेडिएशन से मौत होने की बात फैलायी जा रही है।
इसके अलावा बनारस के एक युवक ने किसी व्यक्ति की बातचीत वायरल हुई है जिसमें वे लोग फाइवजी टावर के टेस्टिंग से व्यक्तियों के मरने की बात कही जा रही है। वहीं, जनपद फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, सुल्तानपुर में फाइवजी टावर टेस्टिंग से लोगों की मौत की प्रसारित खबरों से ग्रामीणों ने टावर बंद कराने व उखाड़ने की धमकी दी जा रही है।

एडीजी ने कहा कि ऐसी अफवाहों को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाये। सोशल मीडिया में भी सतर्कता बरती जाये और अफवाहों का प्रत्येक स्तर पर तत्काल खंडन किया जाये। किसी भी हालत में कानून व्यवस्था ने बिगड़ने पाये।

Exit mobile version