Home जम्मू कश्मीर जम्मू संभाग के डोडा से 40 किलो विस्फोटक बरामद

जम्मू संभाग के डोडा से 40 किलो विस्फोटक बरामद

डोडा: जम्मू संभाग के डोडा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों द्वारा ने तलाशी अभियान के दौरान 40 किलो विस्फोटक सामग्री और आइईडी व अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की है। समय रहते इतनी भारी मात्रा में पकड़े गए विस्फोटक का इस्तेमाल आतंकवादियों ने प्रदेश को दहलाने के लिए करना था। सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा गया है।

शनिवार को डोडा पुलिस को अपने गुप्त सूत्रों से जिले के चकरांदी में आतंकी गतिविधियों की पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर सेना, सीआरपीएफ, एसएसबी और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने गांव में एक स्थान पर छुपा कर रखा गया 40 किलो विस्फोटक पदार्थ, पांच लीटर कूकर वाली आइईडी, पांच इंच लंबी लोहे की छड़ी वाली आइईडी, चार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक तार, छह हैवी ड्यूटी सेल, टेप, 1.5 किलोग्राम इनसुलेटर और अन्य विस्फोटक सामान बरामद हुआ है।

सुरक्षाबलों ने सभी सामग्री व विस्फोटक अपने कब्जे में ले लिया है। सुरक्षाबलों के इस संयुक्त प्रयास से आतंकवादियों के नापाक मंसूबे नाकाम हो गये हैं।गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की संभावना के चलते सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी रखा गया है।

Exit mobile version