Arariya Beers News: बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर अररिया नगर थाना पुलिस ने महादेव चौक के पास छापेमारी कर मछली लदे पिकअप वाहन से भारी मात्रा में बीयर बरामद किया। मछली की आड़ में पिकअप वाहन पर 58 कार्टून बीयर लदी थी। जबकि आगे मछली की टोकरियां रखी हुई थी।
Arariya Beers News: वाहन छोड़ फरार हुआ चालक
हालांकि वाहन का चालक मौके से भागने में सफल रहा। यह जानकारी सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने जीरो माइल के पास पिकअप वाहन को रुकने का इशारा किया। लेकिन वाहन का चालक वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और फिर महादेव चौक के पास वाहन को पकड़ लिया। दरअसल चालक ने महादेव चौक पर वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और भाग निकला।
यह भी पढ़ें-जेल में बंद आलमगीर आलम ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, घर से निकले थे नोटों के पहाड़
Arariya Beers News: 58 कार्टून बीयर बरामद
पुलिस ने जब पिकअप वाहन की जांच की तो आगे से मछली की टोकरियां और पीछे से 58 कार्टून बीयर बरामद हुई। इस पुलिस कार्रवाई में नगर थाना प्रभारी मनीष कुमार रजक, सब इंस्पेक्टर आराधना कुमारी, अंकुर कुमार, सुभाष कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार शामिल थे।