भिवानी: रोहतक में आयोजित हुई दो दिवसीय ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में भिवानी के 27 खिलाड़ियों ने गोल्ड, 18 ने सिल्वर व 10 ने ब्रांज मैडल जीतकर एक बार फिर से भिवानी का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर भिवानी की अकेडमी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। भिवानी ने खेलों में हमेशा अपना नाम कमाया है। अब फिर रोहतक में आयोजित हुए ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में भिवानी के खिलाड़ियों ने 27 गोल्ड, 18 सिल्वर व 10 ब्रोज मैडल प्राप्त किए है।
भारतीय कुश्ती संघ द्वारा 9 से 11 अक्टूबर तक रोहतक में राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में भिवानी के 55 खिलाड़ियों ने मैडल झटके है। अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर 20 से 22 अक्टूबर तक दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खिलाड़ियों ने भी अपनी जीत पर खुशी जाहिर की है और अपने कोच को जीत के लिए श्रेय दिया है।
विजेता खिलाड़ी स्नेहा व अन्नू ने बताया कि यह प्रतियोगिता रोहतक में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में उन्होंने मेडल जीत कर भिवानी का नाम रोशन किया है और अब वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर भिवानी को एक बार फिर मैडल देंगे। वही ग्रेपलिंग कुश्ती के कोच व भिवानी कमेटी संघ के महासचिव सोमबीर ने बताया कि यह खेल रोहतक में 9 से 11 अक्टूबर तक आयोजित हुए थे।
यह भी पढ़ेंः-उप मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी 20 करोड़ 40 लाख के विकास कार्यों की सौगात
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भिवानी के 55 खिलाड़ी जीत हासिल करके आए है, जिनमे 27 गोल्ड, 18 सिल्वर व 10 ब्रांज मैडल जीते है। सोमबीर शर्मा ने कहा कि फर्स्ट हरियाणा स्टेट की इस प्रतियोगिता में उनके खिलाड़ियों ने भिवानी का नाम रोशन किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)