Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKullu: सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में मिलीं 52 शिकायतें, जल्द निपटाने...

Kullu: सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में मिलीं 52 शिकायतें, जल्द निपटाने के निर्देश

कुल्लू (Kullu): कुल्लू जिला के आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमंड उपमंडल के अरसू में सोमवार को सरकार गांव के द्वार पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की।

सरकार ग्राम द्वार कार्यक्रम में आनी विधानसभा क्षेत्र की 5 पंचायतों अरसू, कोट, बाड़ी, बड़ीधार और निशानी से 52 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुईं। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। विक्रमादित्य ने संबंधित विभागों को शेष शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश दिए और कहा कि एसडीएम के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें..Himachal: सुक्खू सरकार पर जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, बोले- झूठ बोलने का बनाया रिकाॅर्ड

उन्होंने कहा कि अरसू में विश्राम गृह के दो अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा आनी नगर पंचायत के पुनर्गठन के लिए भी हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों को दलाश में पॉलिटेक्निक संस्थान के निर्माण के लिए शीघ्र उचित कदम उठाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। निर्माण कार्य में गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि घटिया निर्माण कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें