पचास हजार का ईनामी बदमाश विनय श्रोतिया आगरा में ढेर, 43 से ज्यादा मुकदमे थे दर्ज

85
gun_fire_
gun_fire_

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए सरकार ने यूपी पुलिस को खुली छूट दे रखी है। जिले के शातिर अपराधियों के खिलाफ जो अभियान 2022 में चलाया गया, वह 2023 में भी बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को यूपीएसटीएफ को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पश्चिमी यूपी का शातिर अपराधी विनय श्रोतिया को एन्काउन्टर में ढेर कर दिया। विनय श्रोतिया के एसटीएफ के साथ आगरा पुलिस की थाना सिकंदरा की पुलिस टीम भी थी।

एसटीएफ की आगरा टीम एवं स्थानीय पुलिस की टीम के साथ सिकन्दरा थाना क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बदमाश की पहचान फिरोजाबाद निवासी कुख्यात अपराधी विनय श्रोतिया उर्फ विनय शर्मा के रूप में हुई है। विनय शर्मा का आतंक फिरोजाबाद, आगरा और एटा के कुछ इलाकों में ज्यादा था। वर्ष 2004 में पहले मुकदमा लिखे जाने के बाद से विनय श्रोतिया की हिम्मत लगातार बढ़ती गई और धीरे-धीरे उसने अपराध की दुनिया में कदम जमा लिए। लेकिन आखिरकार यूपी की सरकार की अपराधमुक्त प्रदेश बनाने के संकल्प व यूपीएसटीएफ की टीम, स्थानीय पुलिस ने विनय श्रोतिया की कहानी का अंत कर दिया। विनय श्रोतिया एटा में चार तो आगरा में 8 मुकदमें दर्ज थे। फिरोजाबाद में कुल 30 मुकदमें विनय के खिलाफ दर्ज थे।

ये भी पढ़ें..Weather Update: उत्तर-पश्चिम भारत में मिलेगी ठंड से राहत, 14 के…

एसटीएफ ने बताया कि इस कुख्यात अपराधी ने एक संगठित सक्रिय गिरोह बना रखा है, जिसके द्वारा लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसके ऊपर जनपद फिरोजाबाद, आगरा में हत्या के प्रयास और लूट जैसी गम्भीर घटनाओं के 43 से भी अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। इस कुख्यात अपराधी पर थाना न्यू आगरा, जनपद आगरा पर पंजीकृत मुअसं 237/2022 धारा 223, 224, 225, 332 भादवि में वांछित होने के कारण पुलिस महानिरीक्षक, आगरा परिक्षेत्र, आगरा द्वारा 50,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)