Monday, June 17, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशपेट्रोल पंप कर्मचारियों से 22 लाख लूटने वाला 50 हजार का इनामी...

पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 22 लाख लूटने वाला 50 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजियाबादः पीएनबी बैंक के लुटेरों को मुठभेड़ (encounter) में गिरफ्तार करने के कुछ ही देर बाद एक और 50 हजार रुपये का इनामी मुठभेड़ (encounter) में पकड़ा गया। वह पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर फायरिंग कर 22 लाख रुपये लुटकर फरार चल रहा था। एसओजी ग्रामीण और थाना मसूरी पुलिस की संयुक्त टीम ने गोविंदपुरम में पेट्रोलकर्मियों से दिनदहाड़े फायरिंग कर 22 लाख रुपये लूटने वाले 50 हजार के इनामी एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से पुलिस को 01 पिस्टल, मोटरसाइकिल और लूट के सात लाख रुपये बरामद किये गये हैं।

ये भी पढ़ें..Gorakhnath Temple Attack: मुर्तजा के घर मिले अहम सुराग, एटीएस मुख्यालय लाया गया आरोपी

इससे पहले गाजियाबाद पुलिस ने पीएनबी की शाखा में दिनदहाड़े 12 लाख की लूट करने वाले दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया था। दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि बुधवार की सुबह एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में एसओजी टीम, मसूरी पुलिस की चितौड़ा रोड की तरफ जाने वाले रोड पर बदमाशों में हुई मुठभेड़ के दौरान लोनी के राजीव गार्डन निवासी सुन्दर को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की गोली से घायल है। गिरफ्तार अभियुक्त का एक साथी मुकेश दो दिन पूर्व पुलिस मुठभेड़ में घायल कर जेल भेजा जा चुका है, जिससे पेट्रोल पंप लूट के 10 लाख रुपये बरामद हुए थे।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सुन्दर ने बताया कि बीती 28 मार्च को उसने अपने अन्य दो साथियों मुकेश और नंदू के साथ मिलकर अरिहंत पेट्रोल पंप कर्मियों पर फायरिंग कर 22 लाख रुपये लूट लिए थे। कैश के संबंध में जानकारी पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले आसिफ ने दी थी। गिरफ्तार अभियुक्त पर 12 से अधिक लूट, हत्या, डकैती और चोरी की घटना के मुकदमें दिल्ली, गाजियाबाद समेत अन्य जिलों के थानों में दर्ज हैं। वह अपराधिक किस्म का व्यक्ति है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें