प्रदेश छत्तीसगढ़

निर्माणाधीन फ्लाईओवर बन रहे हादसों का सबब, 12 दिनों में 50 हादसे, 6 लोगों की मौत

रायपुर : रायपुर छत्तीसगढ़ के जिले में दो स्थानों पर हुए सड़क हादसों में हुई मौत के बाद लोगों में बेहद आक्रोश है। कुम्हारी में स्कूल जा रही एक छात्रा को मिक्सर मशीन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नेशनल हाईवे पर ही बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं, इस्पात नगरी भिलाई में फोरलेन पर हो रहा फ्लाईओवर निर्माण हादसों का सबब बन गया है। पिछले 12 दिनों में 50 से ज्यादा सड़क हादसे हो चुके हैं। इसके बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली है।

ये भी पढ़ें..शूटर राहुल जाखड़ ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत को दिलाई शानदार...

छत्तीसगढ़ के औद्योगिक नगरी भिलाई से लेकर रायपुर तक फोरलेन सड़क पर कई फ्लाई ओवर का निर्माण किया जा रहा है। लिहाजा सड़क सकरी हो गई है और कई जगह तो सड़कों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है। पिछले 12 दिनों में 50 हादसे हुए हैं। जिसमें 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है। गुरुवार को ही एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर है।

सकरी साइड लेन की वजह से कुम्हारी में स्कूल जा रही एक छात्रा को गुरुवार को मिक्सर मशीन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नेशनल हाईवे पर ही बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने प्रभावित परिवार को 35 लाख रुपये मुआवजा देने की और नौ घंटे मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शन के चलते नौ घंटे से भी ज्यादा समय तक नेशनल हाईवे जाम रहा। नेशनल हाईवे से गुजरने वाली गाड़ियों को रायपुर और दुर्ग-राजनांदगांव बाइपास पर रोका गया है। प्रदर्शन से भड़की पुलिस देर रात पहुंची ग्राम उरला में उन लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया जो घंटों फोरलेन पर चक्का जाम कर बैठे हुए थे।

कुम्हारी से नेहरू नगर तक 4 जगहों पर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। कछुआ चाल से हो रहे निर्माण को लेकर लोग काफी परेशान हैं। काम बेहद धीमी गति से चल रहा है और साइड लेन में जगह -जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं जिस पर लगातार बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)