Home उत्तर प्रदेश अधिकारियों की वजह से परेशान हैं ग्रीन वैली के 5 हजार लोग:...

अधिकारियों की वजह से परेशान हैं ग्रीन वैली के 5 हजार लोग: सतीश गुप्ता

फरीदाबाद: बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आरपीएस ग्रीन वैली के लगभग 5 हजार लोग कई महीने से दुखी हैं। आरपीएस ग्रीन वैली आडब्लूए के प्रधान सतीश गुप्ता ने शनिवार को बताया कि कुछ अधिकारी काफी समय से क्षेत्र के लोगों को परेशान कर रहे हैं।

सतीश गुप्ता के मुताबिक़ हमारी सोसाईटी 26 एकड़ मे फैली है यहा 5000 लोग रहते है, लगभग सभी लोग सरकार को टैक्स देते हैं लेकिन हमको सरकारी अफसरो की तरफ से बहुत दिक़्क़त आ रही है। उन्होंने बताया कि हमारी सोसाईटी मे एक बिजली का कनेकशन है हमारी आरडब्ल्यूए पूरी सोसाईटी मे बिजली सप्लाई करती है और बिल इकट्ठे करके बिजली विभाग को देती है। हमारे पास पानी का भी एक ही कनेकशन है हमारी आरडब्लूए पूरी सोसाईटी को पानी डिस्ट्रिब्यूट करती है और हम सरकार को बिल देते है।

यह भी पढ़ेंः-लोगों का डेढ़ करोड़ रुपए लेकर चंपत हुए पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी, मचा हड़कंप

अधिकारियों को चाहिये कि वह हमको प्रशिक्षित करें और अगर हमसे कोई चूक हो रही है ना की हमको दंडित करे। गुप्ता ने बताया कि गलत मानसिकता से यहाँ के निवासियों को परेशान करके सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे है। सरकार की कोई गलती नहीं है और समय समय पर यहाँ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायिका सीमा त्रिखा आती भी रहती हैं। लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं को लेकर वो और सोसायटी के लोग जल्द केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायिका सीमा त्रिखा से मिलेंगे।

Exit mobile version