पटियालाः पंजाब के पटियाला में शुक्रवार तड़के हुए स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बता दें कि हादसा इतना भयंकर था कि दोनों वाहनों के परखचे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे में गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करवा दिया गया है। मरने वालों में स्कार्पियो सवार करमजोत सिंह निवासी गांव बघौर, समराला और गुरप्रीत सिंह निवासी गांव सराज, मुक्तसर शामिल है। यह दोनों यहां पंजाबी यूनिवर्सिटी में एमटेक के स्टूडेंट थे ।
ये भी पढ़ें..दुर्गा पूजा पंडालों के बाद अब इस्कॉन मंदिर पर हमला, भीड़ ने जमकर मचाया उत्पात
इसके अवाला मृतकों में ट्रैक्टर ट्राली में सवार मिर्च मंडी निवासी रोहित (9), सोनू (34) और निक्का (24) की भी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और राजिंदरा अस्ताल में उपचाराधीन हैं। ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी लोग ईट रोड़ी तोड़ने का काम करते हैं और मजदूरी करके ही परिवार का गुजारा करते थे। ट्रैक्टर ट्राली वाले करनाल में किसी धार्मिक स्थल पर माथा टेक कर वापस लौट रहे थे कि पीछे से आई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्राली में टक्कर मारी दी।
ट्रैक्टर में 50 लोग थे सवार
मौके पर मौजूद एक यात्री ने बताया कि वह करनाल में माथा टेककर ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर पटियाला आ रहे थे, इसी दौरान देवीगढ़ के नजदीक गांव जगतपुरा में रात करीब डेढ से दो बजे के दरमियान एक तेज रफ्तार कार ने ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राली पलट गई। ट्राली में सवार करीब 50 लोगों में से 20 के करीब ट्राली के नीचे दबे हुए थे। जिन्हें राहगीरों की सहायता से निकाला गया। जिसके चलते तीन की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 15 से ज्यादा को गंभीर हालत में राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया करवाया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)