प्रदेश हरियाणा

दर्दनाक ! बस और कंटेनर की टक्कर में 45 घायल, चालक की मौत

  Bus and container collision पलवलः राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बघौला गांव के पास शनिवार को राजस्थान रोड़वेज की लोहागढ़ डिपो बस और कंटेनर की टक्कर बस में सवार करीब 45 यात्री घायल हो गए व बस चालक की मौत हो गई। अधिकांश घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गंभीर घायलों को उच्च अस्पतालों में रेफर किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक भेड़ों का झुंड आने से यह हादसा हुआ है। मरीजों का उपचार करने वाले डॉक्टर मेघेन्द्र शर्मा ने बताया कि जो भी घायल उनके पास उपचार के लिए पहुंचे, उनमें से अधिकांश को सिर, मुंह, माथे,आंख के पास चोटें थीं, होंठ भी कटे हुए थे। बस में चालक के बराबर में बैठे मुरारीलाल ने बताया कि हादसे में बस के चालक की कोई गल्ती नहीं है। उसने बताया कि जिस समय हादसा हुआ था उस समय भेड़ों का झुंड अचानक हाईवे पर आ गया, भेड़ों के झुंड से बस को बचाने के प्रयास में वहां पर एक छोटी गाड़ी आ गई। गाड़ी को बचाने के चक्कर में बस असंतुलित होकर हाईवे पर खड़े हुए कंटेनर से जाकर टकरा गई। हादसे के शिकार राजस्थान रोडवेज की बस पर परिचालक नेहा शर्मा ने बताया कि सुबह लोहागढ़ डिपो की बस को लेकर भरतपुर होते हुए बल्लभगढ़ पहुंचे थे और दोपहर में बल्लभगढ़ से सवारी लेकर भरतपुर के लिए चले थे। बस अपनी सामान्य गति से चल रही थी, हादसे के वक्त वह सवारियों की टिकट काटकर बैठकर टिकट व पैसों का हिसाब लगा रही थी। बस जब पलवल से थोड़ा पहले बघौला के पास पहुंची तो यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पलवल के गदपुरी की चौकी बघौला से जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस और कंटेनर को घटनास्थल से हटाकर चौकी पहुंचाया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)