Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशपिछले दो हफ्तों में कोरोना के नए मामलों में हुई 43 प्रतिशत...

पिछले दो हफ्तों में कोरोना के नए मामलों में हुई 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के ऩए मामलों में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ मृत्यु के मामलों में भी 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्टिव मामले अभी भी कुल मामलों के 2 प्रतिशत है औऱ पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पिछले साल सितंबर में कोरोना के 97,899 मामले प्रतिदिन आने लगे थे। फरवरी 2021 तक नए मामलों में गिरावट के साथ आंकड़ा 9,121 पर आ गया था। हालांकि अब मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। विशेषकर महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब सहित 12 राज्यों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। 

टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टीकाकरण पर दें जोर

प्रेस वार्ता में मौजूद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करवाने पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि राज्यों को टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट औऱ टीकाकरण पर जोर देने को कहा गया है। कई राज्यों में टेस्ट की संख्या काफी घट गई है जिसके कारण मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों को आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। मौजूदा समय में देश में औसत 71 प्रतिशत आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शादियों और भीड-भाड़ वाले समारोह के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं। लोगों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अब भी करने की आवश्यकता है। ढिलाई करने का नतीजा सभी के सामने हैं।
 

3.51 करोड़ लोगों का हुआ टीकाकरण 

देश में अबतक 3.51 करोड़ लोगों का कोरोना से बचाव का टीका दिया जा चुका है। इनमें 60 वर्ष व 45 साल के ऊपर के 1.38 करोड़ लोग शामिल है। देश में 50 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें