फरीदाबाद: फरीदाबाद में गुरुवार को हुई बेमौसम बारिश ने जिले के अन्नदाताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि इस बारिश से हुए नुकसान का कोई ठोस रिकॉर्ड तो नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि कई गांवों में किसानों की 40 फीसदी तक फसल बर्बाद हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, फरीदाबाद में 15 मिमी, तिगांव में 17 मिमी, मोहना में 18 मिमी, दयालपुर में 17 मिमी, बड़खल में 16 मिमी, धौज में 10 मिमी, गाँवची में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. मनजीत सिंह का कहना है कि तीन दिन तक बारिश की जानकारी किसानों को पहले ही दी जा चुकी है. आने वाले एक-दो दिन बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें-अंबेडकर विवि में 5 नए स्कूल की शुरूआत, 26 हजार अतिरिक्त पढ़ सकेंगे विद्यार्थी
उनका कहना है कि फसलों के नुकसान की गिरदावरी कराई जाएगी, उसके बाद ही सही नुकसान का पता चल पाएगा। वहीं किसानों का कहना है कि सरकार को फसलों के नुकसान के लिए विशेष गिरदावरी करनी चाहिए. बल्लभगढ़ अनाज मंडी में सरसों की खरीद नहीं होने से किसानों की परेशानी और भी बढ़ गई है। किसानों ने बताया कि लंबे समय से हम सरसों लेकर बाजार आते हैं, लेकिन सरकार हमारी सरसों की फसल नहीं खरीद रही है, जिससे किसानों के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है. उनका कहना है कि बारिश ने गेहूं की फसल और किसान दोनों को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)