Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Dantewada में बड़ा हादसा, एनएमडीसी खदान में चट्टान धंसने से 4 मजदूरों...

Dantewada में बड़ा हादसा, एनएमडीसी खदान में चट्टान धंसने से 4 मजदूरों की मौत

Dantewada Landslide: दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में एनएमडीसी लौह अयस्क खनन परियोजना के विस्तार कार्य के दौरान मंगलवार को हुए भूस्खलन में चार मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। हादसा इतना बड़ा था कि चट्टान ढहने के साथ ही पोकलेन मशीन भी चट्टान के अंदर दब गई। इस हादसे में कुल 4 मजदूर दब गये. हादसे के बाद प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसा उस वक्त हुआ जब पहाड़ी स्थित परियोजना के स्क्रीनिंग प्लांट-3 में रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जा रहा था।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि मंगलवार दोपहर किरंदुल स्थित एनएमडीसी स्क्रीनिंग प्लांट 3 में कुल 14 कर्मचारी काम कर रहे थे। यहां रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य चल रहा है। काम के दौरान एक बड़ी चट्टान का हिस्सा गिर गया। इसके अंदर चार मजदूर फंस गए, जिसके बाद पुलिस प्रशासन और एनएमडीसी प्रबंधन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कुल चार मजदूर फंसे हुए थे, जिनमें से दो के शव बाहर निकाले गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों में बिट्टू बाला, निर्मल बाला, तोसर बाला पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रहने वाले थे और संतोष कुमार दास बिहार के पटना जिले के रहने वाले थे. दो मजदूरों प्रवीण कारपेंटर और दिलीप कारपेंटर को भी गंभीर चोटें आईं।

यह भी पढ़ेंः-CG: राशन कार्डों के नवीनीकरण की तिथि बढ़ी, जानें आवेदन की आखिरी तारिख

सुपररवाइजर से की थी शिकायत

मजदूरों ने बताया कि पहाड़ खोदने का काम लार्सन एंड टुब्रो कंपनी को दिया गया है। कोलकाता की एसबी बाला कंस्ट्रक्शन छोटे ठेके पर उत्खनन कार्य कर रही थी। मंगलवार को पहाड़ के नीचे नाला निर्माण के लिए ढलाई की जा रही थी। ड्रिलिंग से पहाड़ में तीव्र कंपन हो रहा था। कास्टिंग का काम कर रहे मजदूरों ने इसकी जानकारी कंपनी के सुपरवाइजर को दी और ड्रिलिंग बंद करने को कहा, लेकिन काम नहीं रोका गया। कुछ देर बाद पहाड़ धंस गया और ढलाई कर रहे मजदूर उसके नीचे दब गए।

घटना की हो रही जांच

दंतेवाड़ा एएसपी आरके बर्मन ने कहा है कि हादसे के वक्त भागकर अपनी जान बचाने वाले मजदूरों को भी चोटें आई हैं। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पूरी घटना की जांच की जा रही है। एनएमडीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें