Home प्रदेश बारिश का कहरः मकान ढहने से एक ही परिवार के 4 लोगों...

बारिश का कहरः मकान ढहने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, कई घायल

रीवाः मध्य प्रदेश में सप्ताहभर से जारी रिमझिम बारिश अब कहर बरपाने लगी है। रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुचियारी में रविवार तड़के एक कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में मां-बेटे और दो पोतियां शामिल हैं। हादसे में दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्राम गुचियारी निवासी मनोज पांडे का कच्चा मकान रविवार तड़के अचानक ढह गया। इसके चलते पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया था, जिसमें मनोज पांडे की दो बेटियां, एक बेटा, पत्नी, स्वयं मनोज और उनकी मां शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मलबे के नीचे दबे चार लोगों के शव बरामद हुए, जबकि दो लोग घायल अवस्था में मिले। घटना की जानकारी मलने के बाद मनगवां एसडीएम केबी पांडे, एसडीओपी एसके निगम सहित जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तेज बारिश के चलते कच्चा मकान अचानक ढह गया, जिसके मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोगों को घायल अवस्था में निकाला गया। घायलों को समीप ही गंगेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान केमली पांडेय (60), उसका लड़का मनोज (35) और दो बच्चियां काजल (08) और आंचल (07) के रूप में हुई है, जबकि मनोज की पत्नी और एक बालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढे़ंः-पेगासस मामलाः सुप्रीम कोर्ट इस दिन से करेगा सुनवाई, रमना और सूर्यकांत की बेंच करेगी सुनवाई

इधर, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि मकान गिरने की सूचना तो समय पर प्रशासन के पास पहुंच गई थी, लेकिन गांव तक पहुंचने में प्रशासन को 2 घंटे का समय लग गया। स्थानीय लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आक्रोश जताते हुए मामले की जांच की मांग की है।

Exit mobile version