बलरामपुर के बेलसर गांव में बिजली गिरने से मासूम समेत 4 लोगों की मौत

0
23

lightning

रायपुर/अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है। सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलसर गांव में बुधवार शाम आकाशीय बिजली (thunderstorm in chhattisgarh) गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। मृतकों में राष्ट्रपति द्वारा संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरबा का दंपत्ति और उनका दो साल का मासूम बेटा शामिल है।

बलराम पुलिस के मुताबिक पहाड़ी कोरबा का दंपती परिवार शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलसर गांव में टमाटर के खेत में काम कर रहा था। उसी समय बारिश होने लगी और वे उससे बचने के लिए पास की एक झोपड़ी में चले गये, तभी बिजली गिरी (thunderstorm in chhattisgarh), जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..Rail Roko Andolan: जांजगीर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, 65 कार्यकर्ता गिरफ्तार

एक अन्य घटना में खेतों में काम कर रहे 5 ग्रामीण भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये और सभी गंभीर रूप से झुलस गये। दोनों घटनाओं के बाद सभी को शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 4 ग्रामीणों को मृत घोषित कर दिया। घायल ग्रामीणों का इलाज शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)