Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: अस्पताल में 4 नवजात बच्चों गई जान, परिजनों ने लगाया लापरवाही...

Chhattisgarh: अस्पताल में 4 नवजात बच्चों गई जान, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

रायपुरः छत्तीसगढ़ में एक बड़ी घटना हो गई है। यहां एक अस्पताल में जिम्मेदारों की लापरवाही से चार नवजात बच्चों की मौत हो गई है। सूत्रों की मानें तो घटना रविवार देर रात की है। बच्चों के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर मेडिकल काॅलेज में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही चार मासूमों पर भारी पड़ी। बताया जा रहा है कि अस्पताल में बिजली बंद हो गई थी, जिससे वेंटिलेटर अचानक बंद हो गए और यहां भर्ती 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें..दिल्ली शराब घोटाला: छह दिसंबर को CBI से नहीं मिलेंगी कविता,…

बच्चों की मौत की खबर पाकर सरगुजा कलेक्टर अस्पताल पहुंचकर मातृ शिशु वार्ड का निरीक्षण किया। वहीं, मौके पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक टीम भी पहुंच गई है। डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि बच्चों की मौत की जांच हो रही है। सही कारणों का जल्द पता लग जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें