Wednesday, October 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदेशकरमा पूजा के लिए मिट्टी लाने गईं 4 बच्चियों की डूबने से...

करमा पूजा के लिए मिट्टी लाने गईं 4 बच्चियों की डूबने से मौत, 1 की हालत गंभीर

Bihar-children-died-due-to-drowning

गिरिडीह: झारखंड में करमा पूजा (Karma puja) धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं, जिले में मंगलवार सुबह एक दुखद हादसा हो गया, जिसमें 4 बच्चियों की जान चली गई। पचंबा थाना इलाके के बुढ़वाआहर तालाब में मंगलवार सुबह कर्मा पूजा (Karma puja) के मिट्टी लाने गई चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। इस दौरान डूबने से बची एक अन्य बच्ची की हालत काफी गंभीर है।

बताया जाता है कि हांडाडीह निवासी कुछ लड़कियां करमा पूजा (Karma puja) के लिए मिट्टी लाने पचंबा के बुढ़वाहार तालाब गयी थीं। इस दौरान पांच बच्चियां तालाब में डूब गईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से एक बच्ची को तो बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चार बच्चियों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..तमिल के मशहूर अभिनेता व संगीतकार विजय की बेटी ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव

करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

मधुबन पंचायत के बिरनगड्डा निवासी संजय राय (28) की मौत सोमवार की देर रात करंट लगने से हो गयी। बताया जाता है कि संजय राय अपने घर का तार जोड़ रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य पीरटांड़ ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें