मुंबई: चंद्रपुर जिले (Chandrapur) के घोड़जारी झील में रविवार को टहलने गए चार लोगों की डूबने से मौत हो गई है। मृतकों की पहचान मनीष श्रीरामे (26), धीरज जाड़े (27), संकेत मोदक (25) और चेतन मंडाडे (17) के रूप में हुई है। चंद्रपुर पुलिस स्टेशन की टीम मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, चंद्रपुर जिले (Chandrapur) में स्थित घोड़जारी झील एक पर्यटक स्थल है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। रविवार को 8 लोग इस झील पर घूमने आए थे। इनमें से कुछ लोग झील के किनारे सेल्फी लेते हुए नहाने लगे। इसी बीच अचानक चार लोग झील में डूबने लगे। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें बचा नहीं सके। हालांकि इन लोगों ने किसी तरह इन चारों के शवों को झील से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रपुर (Chandrapur) पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें..सुप्रिया सुले की एक कॉल.. और शरद पवार को मनाने पहुंचे डिप्टी CM अजित…
मलाड के मार्वे समुद्र में 5 बच्चे डूबे, दो को बचाया गया, 3 लापता
मलाड के मार्वे बीच पर रविवार को पांच बच्चे अचानक डूब गए। इनमें से दो बच्चों को मौके पर तैनात मुंबई नगर निगम कर्मियों ने बचा लिया है, जबकि तीन अभी भी लापता हैं। मलाड के मालवणी इलाके के 5 बच्चे मार्वे बीच पर घूमने गए थे। इसके बाद पांचों बच्चे समुद्र में नहाने के लिए उतर गए, लेकिन कुछ देर बाद सभी डूबने लगे. किनारे पर तैनात मुंबई नगर निगम के कर्मचारियों ने कृष्णा जितेंद्र हरिजन (16) और अंकुश भारत शिवरे (13) को बचा लिया, लेकिन शुभम राजकुमार जयसवाल (12), निखिल (13) और अजय जितेंद्र हरिजन (12) लापता हो गए। तीनों की तलाश की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)