मेरठः लोकसभा चुनाव के बाद मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने 37 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एक साथ इतने पुलिसकर्मियों के निलंबन से महकमे में हड़कंप मच गया है। SSP रोहित सजवाण ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मियों की सूची संबंधित CO ने दी थी।
विभागीय जांच के आदेश
ये ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जिनमें से कुछ वसूली करते पाए गए तो कुछ अपने काम के प्रति लापरवाह पाए गए। इन सभी को निलंबित करने के बाद विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही अन्य थानों से भी लापरवाह और वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है। एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि किठौर से कांस्टेबल योगेंद्र पंवार, विजेंद्र सोलंकी, प्रवीण यादव और खरखौदा से हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, महिला कांस्टेबल सविता, मुंडाली से हेड कांस्टेबल ब्रह्मपाल और कांस्टेबल गौरव, गंगानगर से हेड कांस्टेबल विद्दू अली खान, महिला कांस्टेबल नीतू, कांस्टेबल शील कुमार, इंचौली से कांस्टेबल रोबिन, सीओ सदर देहात की पेशी से महिला हेड कांस्टेबल शीतल, सरधना से हेड कांस्टेबल अरुण तरार को निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Waynad By Election: प्रियंका गांधी के वायनाड से ‘राजनीतिक डेब्यू’ पर भाजपा ने कसा तंज
जल्द से जल्द होगा एक्शन
इसके साथ ही सरूरपुर से कांस्टेबल नवीन वशिष्ठ, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार, नवीन पाठक, जानी से हेड कांस्टेबल हरिओम सिंह, अनीश, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल मीनू कुमारी, कांस्टेबल विपिन कुमार, अरुण कुमार, लिसाड़ी गेट से मोहित कुमार, देहली गेट से कांस्टेबल अभिषेक कुमार, लोहिया नगर से हेड कांस्टेबल राजीव मलिक, कांस्टेबल रिंकू नागर, अभिमन्यु, सुनील कुमार, अनुज कुमार, टीपी नगर से लोकेंद्र पंवार, ब्रह्मपुरी से हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र तालान, महिला कांस्टेबल पूजा, परतापुर से कांस्टेबल शफीक सैफी, कांस्टेबल शिवम सिंह, महिला कांस्टेबल आरती और हेड कांस्टेबल मुकेश गुर्जर को लाइन हाजिर किया गया है। अन्य पुलिसकर्मियों को भी जल्द ही निलंबित किया जा सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)