प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

चिड़ियाघर में 34 साल के जेसन ने ली आखिरी सांस, नम आंखों से दी गई विदाई

लखनऊ : राजधानी के चिड़ियाघर में आगंतुकों, विशेषकर बच्चों का मनोरंजन करने वाले दो चिंपैंजी (chimpanzee) में से एक “जेसन” का मंगलवार को निधन हो गया। जेसन की मौत के बाद चिड़ियाघर में मातम छा गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने शव पर फूल और माला चढ़ाकर जेसन को विदाई दी। महिला चिंपैंजी (chimpanzee) निकिता भी अपने साथी की मौत पर दुखी और गुमसुम नजर आई। जेसन की उम्र 34 थी और उसे वर्ष 2007 में मैसूर चिड़ियाघर से एक पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत लखनऊ लाया गया था। जेसन की एवज में एक मादा जिराफ, खुशी, एक नर जेब्रा और सारस की एक जोड़ी लखनऊ से मैसूर भेजी गई थी।

मंगलवार से ज्यादा खराब हो गई थी स्थिति -

चिड़ियाघर के कर्मचारियों से पता चला कि मंगलवार की सुबह रखरखाव करने वाले कर्मचारियों ने पाया कि जेसन निष्क्रिय है और खाना नहीं खा रहा है। फौरन इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देकर चिंपैंजी (chimpanzee) की जांच पशु चिकित्सकों द्वारा करवाई गई। चिकित्साधिकारियों ने जैसन को अस्वस्थ पाया और चिड़ियाघर के निदेशक वीके मिश्र को सूचित किया। पशु चिकित्सकों ने अचानक गम्भीर हुई जेसन की हालत को देखते हुए सलाह के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), बरेली के विशेषज्ञों से चिकित्सकीय परामर्ष के साथ तत्काल अनुरोध कर चिकित्सक को लखनऊ भी बुलाया गया। हालांकि रात आठ बजे वह अपने बाड़े में बेहोश होकर गिर पड़ा। रात 11 बजे इसे लखनऊ चिड़ियाघर के पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अंगों को विस्तृत जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..आज से शुरू होगा राज्यस्तरीय कोविड वैक्सीन प्रिकॉशन डोज अभियान

जेसन को स्वीडन से भारत लाया गया -

जेसन को स्वीडन से भारत लाया गया था। सबसे पहले उन्हें मैसूर चिड़ियाघर लाया गया। 20 वर्ष की अवस्था में जेसन अपनी संगिनी निकिता के साथ लखनऊ चिड़ियाघर में स्थानांतरित कर दिया गया। जेसन की पार्टनर निकिता भी पहले मैसूर जू पहुंची थी और फिर वह यहां लखनऊ आ गई। तब से दोनों एक साथ बाड़े में रह रहे थे।

कई दिनों की बीमारी के बाद टूटी सांसों की डोर -

जेसन कई दिनों से बीमार था जेसन बहुत बूढ़ा था। उनकी तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी। चिड़ियाघर के डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे। जब उनकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं दिखा तो बरेली से आईवीआरआई के विशेषज्ञ डॉक्टरों को चिड़ियाघर बुलाया गया। इसके बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। जेसन की मौत से पूरे चिड़ियाघर में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…