Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में 33 नक्सलियों ने छोड़े हथियार, मुख्यमंत्री साय ने जताई खुशी

बीजापुर में 33 नक्सलियों ने छोड़े हथियार, मुख्यमंत्री साय ने जताई खुशी

33-naxalites-surrendered-their-weapons-in-bijapur-chief-minister-sai-expressed-happiness

Raipur : माओवादियों की विचारधारा से नाराज और छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली लगातार बंदूकें छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट रहे हैं। बीजापुर जिले में 33 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुशी जताई है। उन्होंने आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनरुद्धार के लिए काम करने की बात कही है।

5-5 लाख का था इनाम

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि इनमें से 3 माओवादियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम है। बंदूक छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटे इन माओवादियों का स्वागत है। हमारी सरकार उनके पुनरुद्धार के लिए तैयार है। इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को बहुत-बहुत बधाई। गौरतलब है कि आदिवासी इलाकों के विकास के लिए विष्णु सरकार ने ‘निया नेल्लानार योजना’ यानी ‘आपका अच्छा गांव’ योजना शुरू की है। जिससे सरकार गांव में सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा रही है।

यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: शाम 5 बजे तक 57.70% मतदान, बंगाल में BJP प्रत्याशी पर हमला

 इलाकों में खोले जा रहे कैंप

नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कैंप खोले जा रहे हैं, जो ग्रामीणों के लिए राहत शिविर की तरह काम कर रहे हैं। इसके साथ ही नक्सली भी सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बंदूकें छोड़ रहे हैं। आपको बता दें कि सरेंडर करने वाले तैंतीस नक्सलियों में से 3 नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। 2024 में अब तक 189 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि 109 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)   

Exit mobile version