प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Chhattisgarh में कोरोना के 31 नए मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

रायपुर (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में आज 31 नये मरीजों की पहचान हुई है। कोरिया जिले में कलेक्ट्रेट में पदस्थ एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, उन्हें बैकुंठपुर ब्लॉक के चरचा में होम आइसोलेशन पर रखा गया है। दो दिन पहले टेस्ट कराया था, जिसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को राज्य में 31 नये मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा रायगढ़ से 14, रायपुर से 10, बलौदाबाजार से 2, बालोद, धमतरी, जांजगीर सुखजपुर और बस्तर से 1-1 मामला सामने आया है। शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। यह भी पढ़ें-Covid-19 Update: भारत में 24 घंटे में मिले कोविड के 743... कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर के मुताबिक, कोरोना का नया वैरिएंट बहुत हल्का है। अधिकांश रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन अत्यधिक सावधानी की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया है कि कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर में 93 बिस्तरों वाला तथा चरचा में 50 बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल तैयार है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)