विवाह समारोह में शामिल हुए 30 से 40 लोग, प्रशासन ने वसूला जुर्माना

0
38

कोंड़ागांवः जिले के केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम खुटपदर में चल रहे एक विवाह समारोह के पूर्व 30 से 40 लोगों की भीड़ एकत्रित थी। विवाह समारोह में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर दोषी के विरुद्ध तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला।

केशकाल के नायब तहसीलदार दयाराम साहू ने बताया की खुटपदर के एक घर में बुधवार शाम को विवाह होना तय था, घर में निर्धारित संख्या से अधिक मेहमानों व बारातियों के जमा होने की सूचना पर उस घर में दबिश दी गई। वहां मेहमानों की संख्या लगभग 30 से 40 थी और लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था। अत: उक्त परिवार के मुखिया द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर तीन हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है, साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह भी दी गयी है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक थानसिंह ठाकुर, फरसगांव थाना प्रभारी विनोद साहू मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा केंद्र ने जनता पर फिर डाला महंगाई का बोझ-सीएम गहलोत

नायब तहसीलदार क्षमा यदु ने बताया कि केशकाल राजस्व विभाग द्वारा विगत 24 अप्रैल से आज दिनांक तक कुल 60 वैवाहिक कार्यक्रमों का निरीक्षण किया गया है। कोरोना गाइडलाइंस का उलंघन करते पाए जाने पर लगभग 78 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की जा चुकी है। इसी के साथ प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही चालानी कार्रवाई से बनाये गए दबाव के चलते लोगों द्वारा जागरुकता का परिचय देते हुए 42 शादियां निरस्त की गई है।