आर्मी में नौकरी के नाम पर युवकों से 30 लाख ठगे, जाली ज्वाइनिंग लेटर देकर भेजा जेल

0
23

फतेहाबादः आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर कुछ युवकों से लाखों रुपये ठग लिए गए। पीड़ित युवकों का आरोप है कि जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो आरोपितों ने उन्हें झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया। जमानत पर रिहा होने पर पीड़ित युवकों ने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत दी। इसके बाद अब पुलिस ने आरोपितों कृष्ण निवासी धौलू, गुरमंगत सिंह, उसकी पत्नी सतिन्द्र कौर, बब्बू व रमेश निवासी जल्लोपुर (रतिया), मिनाक्षी, रितु, रोहित व संदीप निवासी दिल्ली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव धौलू निवासी विकास ने बताया कि गांव के ही कृष्ण के साथ उसकी जान पहचान थी। कृष्ण ने उसे बताया कि गुरमंगत सिंह, उसकी पत्नी सतिन्द्र कौर और बब्बू निवासी जल्लोपुर ने उसके भाई को नौकरी पर लगवाया है और उसे भी आर्मी में नौकरी पर लगवा सकते हैं। वह कृष्ण के झांसे में आ गया। विकास ने बताया कि उसने, भाई दिनेश, ताऊ के लड़के विष्णु, मामा के लड़के संजय निवासी धांसू जिला हिसार व प्रदीप निवासी गोरखपुर ने नौकरी के नाम पर उक्त लोगों को कुल 30 लाख 65 हजार रुपये दे दिए। विकास ने बताया कि पहले तो उक्त आरोपित उन्हें झूठे आश्वासन देते रहे। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने आर्मी में कार्यरत गुरमंगत सिंह के जीजा से बात करवाई जिसने उन्हें कहा कि आपकी भर्ती हो गई है और एक ज्वॉइनिंग पत्र भी भेज दिया है।

यह भी पढ़ेंः-स्वतंत्रता दिवस पर बड़े आतंकी हमले का खतरा, इंटेलीजेंस ब्यूरो ने…

विकास ने शिकायत में बताया कि इसके बाद गुरमंगत के जीजा ने उन्हें आर्मी में भर्ती का ज्वॉइनिंग लेटर दे दिया। जब उसने इस बारे में पता किया तो आर्मी वालों ने ऐसा कोई पत्र जारी न करने और इस पत्र के जाली होने की बात कही। इस पर जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो गुरमंगत सिंह ने पैसे लौटाने के लिए हिसार बुलाया। जब वह अपने भाई दिनेश व विष्णु के साथ हिसार गया तो कार में बैठे गुरमंगत ने उसे फतेहाबाद जाकर पैसे देने की बात कही तो हिसार में उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। करीब एक माह बाद जब उनकी जमानत हुई तो उन्होंने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)