पलवलः पिछले दो माह में पलवल जिले में महिलाओं से हुई लूट की वारदातों को देखते हुए सीआईए टीम लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी। गिरोह के तीन सदस्य किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। बुधवार को सीआईए के सहायक उपनिरीक्षक मेहरचंद के नेतृत्व में टीम ने तीनों को किठवाड़ी चौक पर पकड़ लिया।
इसकी जानकारी देते हुए एसपी डॉ. अंशू सिंगला ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए मोहम्मद इलियास के नेतृत्व में सीआईए टीम लगी हुई थी। टीम ने शहर व कैंप थाना क्षेत्र में पिछले दो माह में लूट की आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को 65 वर्षीय पुष्पा नरूला, 10 जुलाई को 65 वर्षीय पुष्पा नरूला, 26 जुलाई को 69 वर्षीय शांति देवी, 14 अगस्त को पुष्पा देवी और शीला देवी से और 13 सितंबर को उषा रानी से गिरोह के तीन सदस्य मंदिर में दाखिल हुए। काम से लौटते समय वह बाइक पर आए और कान की बालियां आदि लूटने की वारदात को अंजाम दिया।
एसपी ने बताया कि एएसआई मेहरचंद के नेतृत्व में टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और खुफिया तंत्र की मदद से 19 सितंबर को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में 10वीं पास निवासी 26 वर्षीय जसवंत शामिल है। राजीव नगर निवासी 21 वर्षीय कुणाल, 12वीं पास और कृष्णा कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय सचिन, 9वीं पास हैं। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने उपरोक्त वारदातें कबूल की हैं।
यह भी पढ़ेंः-सनातन खत्म करने से दूर हो जाएगी छुआछूत, उदयनिधि स्टालिन के फिर बिगड़े बोल!
आरोपी बेरोजगार और नशे के आदी हैं। नशे और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए वे बुजुर्गों और महिलाओं को निशाना बनाकर ये अपराध करते हैं। घटना में चोरी गई बाइक व आभूषण बरामद करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)