चमत्कार : 11 दिन बाद सुरक्षित निकलीं तुर्किये भूकंप के मलबे में दबीं 3 जिंदगियां

0
37

turkey-earthquake

 

अंकाराः तुर्किये में विनाशकारी भूकंप के बाद 11 दिन बाद भी एक 14 साल के बच्चे समेत दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। यह किसी चमत्कार की तरह ही है कि मलबे में 11 दिन भी कोई जिंदा है। राहत एवं बचाव दल ने 14 वर्षीय उस्मान को सुरक्षित बचाने के बाद दो अन्य लोगों को बचाया है।

तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को आये भीषण भूकंप के बाद भारी तबाही हुई है। भूकंप के 260 घंटे बाद बचाए गए उस्मान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। तुर्किये और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 41 हजार के पार पहुंच गई है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बचावकर्मी अभी भी मलबे के ढेर में जिंदगियों की तलाश में जुटे हुए हैं।

तुर्किये के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने ट्वीट कर उस्मान के सुरक्षित बचाए जाने की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 14 वर्षीय उस्मान 260 घंटे बाद फिर से हमारे साथ है। वर्तमान में उनका हटे मुस्तफा केमल विश्वविद्यालय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैं बच्चे के साथ मौजूद हूं। स्वास्थ्य मंत्री ने उस्मान की तस्वीर भी साझा की।

रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्किये के हाटे प्रांत में गुरुवार की रात को बचावकर्मियों ने दो और लोगों को मलबे से बाहर निकाला। दरअसल, खोज एवं बचाव दल ने अंटाक्या में मलबे के नीचे 26 वर्षीय मेहमत अली और 34 वर्षीय मुस्तफा अवसी को दबा हुआ पाया। इन दोनों की सांस चल रही थी। ऐसे में बचावकर्मियों ने तत्काल प्रभाव से दोनों को मलबे से रेस्क्यू किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि भाई मेहमत अली हमारे दूसरे नागरिक हैं, जिन्हें 261 घंटे बाद मलबे से रेस्क्यू किया गया। उनका फील्ड अस्पताल में ट्रीटमेंट किया गया और फिर उन्हें बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)