Sunday, October 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यक्राइमराजस्थान से आ रही 3 लाख की अवैध शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

राजस्थान से आ रही 3 लाख की अवैध शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

नागदा: लॉकडाउन में एक बार फिर खाचरौद पुलिस ने राजस्थान से मध्य प्रदेश आ रही अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने शुक्रवार रात के समय एक वाहन में से 3 लाख की अवैध शराब जब्त की। शराब पर राजस्थान शासन का लेबल लगा हुआ था।

गौरतलब है कि गत वर्ष भी खाचरौद पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 3 लाख की अवैध शराब अलग-अलग स्थानों से एक माह के अंतराल में जब्त की थी। खाचरौद एसडीओपी अरविंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजस्थान की और से अवैध शराब खाचरौद की और आ रही है। सूचना पर पुलिस ने गांव दुपड़ावदा फंटे पर नाकाबंदी की और इसी दौरान एक वाहन पिकअप एमपी 13 जी 1977 की तलाशी ली गई तो उसमें से 46 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। जब्त कि गई शराब की कीमत लगभग 3 लाख रु है। वही वाहन को भी जब्त कर लिया है। वाहन कि कीमत 6 लाख रु है।

पुलिस ने वाहन में सवार में दो लोग मुकेश निवासी गांव अलसी व फूंदासिंह निवासी गांव नायन को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपित बाहदुरसिंह फरार हो गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी 34 (बी) एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनो आरोपितों को न्यायालय में पेश कर 2 दिन का रिमांड लिया है। फरार आरोपित कि तलाश में पुलिस ने नागदा व खाचरौद के तीन, चार गांव में दबिश भी दी। लेकिन सफलता नहीं मिली।

गत वर्ष भी पकड़ी थी 3 लाख की शराब

खाचरौद पुलिस ने गत वर्ष 2020 में भी लॉकडाउन की अवधि में 3 लाख से अधिक की शराब जब्त की थी। पुलिस ने 6 अप्रैल 2020 को रतलाम रोड से 50 हजार की, इसी प्रकार 16 अप्रैल 2020 को गांव दिवेल में दबिश देकर 80 हजार की अवैध शराब जब्त की थी।

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी आज पहुंच रहे हैं सैफई, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विवि के अफसरों के साथ करेंगे बैठक

नागदा एसडीओपी, अरविंद्र सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर नाकाबंदी की गई, इस दौरान एक पिअकप वाहन में से 3 लाख की अवैध शराब जब्त की। मौके से दो आरोपी को पकड़ा जबकि एक फरार हो गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें