सीकर (राजस्थान) : एकादशी मेले पर खाटूश्याम मंदिर (Khatu Shyam) में सोमवार सुबह मची भगदड़ में तीन दर्शनार्थी महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। बाबा श्याम (Khatu Shyam) के दर्शन करने पहुंचे कतारबद्ध लाखों श्रद्धालुओं के आपा खोने से यह हादसा हुआ। रविवार देर रात से ही श्रद्धालु कतार में खड़े थे और सुबह जैसे ही मंदिर के कपाट खुले तो भगदड़ (stampede) मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 10 किलोमीटर की जिगजेग रेलिंग के बाद बाबा श्याम दरबार के अहाते में एक-दूसरे से सटे श्रद्धालु पट खुलने के साथ एक साथ दर्शनार्थ बढ़ने के प्रयास करने लगे। इस दौरान धक्का- मुक्की के बीच मची भगदड़ में एक महिला बेहोश होकर गिर गई। हादसे में तीन महिला श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।
ये भी पढ़ें..राष्ट्रमंडल खेल के 10वें दिन आई पदकों की बारिश, भारत ने…
सूचना पर पहुंची खाटूथाना पुलिस (Khatu Shyam police) ने कतारबद्ध श्रद्धालुओं को रोक कर हालात पर काबू पाया। शवों को खाटू के राजकीय चिकित्सालय की मॉर्चरी में रखवाया और घायलों को भर्ती कराया। हादसे के करीब तीन घंटे बाद खाटू दरबार के दर्शन के लिए पट दोबारा खोले गए। जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी हालात का जायजा लेने पहुंचे।
जिला कलक्टर ने व्यवस्था में रही कोताही की जांच कराने एवं सुधार करने का भरोसा जताया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मेलास्थल पर लगे सीसीटीवी की सीडीआर से जानकारी जुटाई जा रही है। यहां के सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। इस बीच मृतकों में एक महिला की पहचान शांतिदेवी के रूप में हुई है। दो अन्य मृत महिलाओं की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। घायलों में 50 वर्षीय शिवचरण, 40 वर्षीय मनोहर, हरियाणा के करनाल की 55 वर्षीय इंदिरा देवी, अलवर की 40 वर्षीय अनोजी देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीएम मोदी ने जताई संवेदना –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्यामजी मंदिर (Khatu Shyam) में सोमवार सुबह मची भगदड़ में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर में मची भगदड़ के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)