Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीIAS Transfer: हिमाचल में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई अधिकारी इधर से...

IAS Transfer: हिमाचल में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई अधिकारी इधर से उधर

IAS

शिमलाः हिमाचल प्रदेश की सुक्खु सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। आठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें तीन IAS और पांच एचएएस अधिकारी शामिल हैं। सरकार की तरफ से गुरुवार देर रात अधिकारियों के तबादला व तैनाती सम्बंधी अधिसूचनाएं जारी हुई हैं।

इसके मुताबिक 2016 बैच की IASअधिकारी तोरुल रवीश को जिला किन्नौर का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है। इससे पहले जिला किन्नौर में उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार एडीएम सुरेंद्र सिंह संभाल रहे थे। 2002 बैच के IASअधिकारी व शिक्षा सचिव अभिषेक जैन को मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। सरकार ने 2007 बैच के आईएस ए शैनमोल को मंडलायुक्त कांगड़ा नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें..Back Pain: इन कारणों से महिलाओं को ज्यादा होता है कमर दर्द, जानें दूर करने के उपाय

एचएस अधिकारियों के तबादले सम्बंधी अधिसूचना के अनुसार 2011 बैच के एचएएस डॉक्टर विशाल शर्मा को राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड का नया सचिव नियुक्त किया गया है। बोर्ड की सचिव रही मधु चौधरी (2006 बैच) को चिकित्सा शिक्षा शिमला में अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है। 2019 बैच की HAS प्रिया नागटा को केलांग में एसडीएम के पद से स्थानांतरित कर अतिरिक्त बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू भेज दिया गया है।

इसी बैच के धर्मपाल को कुमारसेन के एसडीएम से बदलकर श्री नैना देवी का एसडीएम बनाया गया है। जबकि 2015 बैच के एचएएस प्रवीण कुमार टाक को सामान्य प्रशासन विभाग और सचिवालय प्रशासन विभाग के संयुक्त निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें