क्राइम

नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप में टीएमसी विधायक सहित 3 गिरफ्तार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस साहा के पीए सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने सरकारी नौकरी के नाम पर 16 करोड़ रुपये की ठगी कई लोगों से की है। पीए का नाम प्रवीर कयाल है जबकि उनके दो अन्य साथियों का नाम श्यामल कयाल और सुनील मंडल है।

इन्हें दक्षिण 24 परगना के रायदीघी से गिरफ्तार किया गया है। विधायक तापस के करीबी सूत्रों ने बताया है कि विधायक का नाम लेकर तीनों ने कई लोगों को नौकरी का आश्वासन दिया था और करोड़ों रुपये की उगाही की थी। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने ही पार्टी के महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को इस बारे में पत्र भेज कर जानकारी दी थी और कहा था कि धोखाधड़ी से संबंधित साक्ष्य भी उनके पास मौजूद है।

यह भी पढ़ेंः- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,...

इन लोगों ने न केवल तेहत बल्कि करीमपुर और पलाशिपारा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी अपनी ठगी का शिकार बनाया था। इन्हें शनिवार को ही कोलकाता के सिटी सेशन कोर्ट में पेश कर हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले के बाद से ही पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल आ गया है। सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर लगे आरोपों पर विपक्षी पार्टियों ने हमले करने शुरू कर दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)