उत्तर प्रदेश Featured

बांदा जेल में मुख्तार अंसारी समेत 28 बंदी हुए कोरोना संक्रमित

बांदाः वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में लगातार लोग आ रहे हैं, न आमजन बच पा रहा है और न ही खास। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में जेल में बंद 28 बंदियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी भी शामिल है, हालांकि जेल प्रशासन का कहना है कि मुख्तार की हालत फिलहाल स्थिर है और कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है।

कोरोना का संक्रमण इन दिनों जनपद में तेजी से पांव पसार रहा है। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में बराबर लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा के कार्यालय से जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार 291 मरीजों में 24 घंटे के अंदर कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि हुई है। इनमें 28 पाॅजिटिव केस कारागार में बंद बंदी है। सीएमओ ने बताया कि जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी भी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं।

यह भी पढ़ेंःआईपीएल-14 : सबसे निचले स्थान पर काबिज कोलकाता के सामने पंजाब...

वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि जिन बंदियों में कोरोना की पुष्टि हुई है उन सभी को कोविड प्रोटोकाॅल के तहत अलग रखा गया है। यह भी बताया गया कि मुख्तार की हालत फिलहाल स्थिर है और चिकित्सकों की सलाह पर इलाज चल रहा है।