spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSGPGI का 27वां दीक्षांत समारोह गुरूवार को, प्रो. एसपी त्यागराजन होंगे मुख्य...

SGPGI का 27वां दीक्षांत समारोह गुरूवार को, प्रो. एसपी त्यागराजन होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊः राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) का 27वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को संस्थान के श्रुति सभागार में होगा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी। मद्रास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एसपी त्यागराजन एसजीपीजीआई के 27वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि हैं और दीक्षांत उद्बोधन प्रस्तुत करेंगे।

इस अवसर पर राज्यपाल के अलावा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह उपस्थित रहेंगे और उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को डिग्री और पुरस्कार प्रदान करेंगे। एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विशिष्टताओं में उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। सबसे योग्य उम्मीदवार को प्रो.एस.एस.अग्रवाल और प्रो.एस. आर. नायक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रो. आर. के. धीमान ने बताया कि एसजीपीजीआई लखनऊ की आधारशिला 14 दिसंबर 1980 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने रखी थी।

ये भी पढ़ें..पुरस्कार वितरण के साथ भोपालपट्टनम नगर पंचायत में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का…

संस्थान का पहला चरण 1982 के अंत में शुरू किया गया था। रोगी देखभाल और शैक्षणिक कार्य वर्ष 1988 में शुरू हुआ। तब से यह संस्थान अपने छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने, रोगियों को सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल प्रदान करने और नए नवाचारों की दिशा में लगातार काम कर रहा है। वर्तमान में, एसजीपीजीआई 2000 से अधिक बिस्तरों, 750 डॉक्टरों और 2000 नर्सों के साथ काम कर रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें