spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJharkhand: कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 15 दिसंबर...

Jharkhand: कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 15 दिसंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र

 

jharkhand-cabinet

Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड मंत्रालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। इनमें प्रमुख है 15 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाना। सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा। इसमें छह कार्य दिवस लगेंगे।

कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि बैठक में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को एसटी-एससी और ओबीसी छात्रों के बराबर छात्रवृत्ति देने की मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए संशोधन को भी मंजूरी दी गयी। इसके तहत सामान्य वर्ग के बच्चों को एसटी-एससी के बच्चों की तरह ही 4500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को 1500 रुपये तथा कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को 2500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी। इस पर 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। कैबिनेट में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले सभी वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क कॉपी उपलब्ध कराता है। इसके लिए अधिकतम 120 पृष्ठों के लिए 30 रुपये तक का प्रावधान किया जाएगा। नौ लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ होगा।

ये भी पढ़ें..Ranchi: आईटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, उद्योगपति रामचंद्र रूंगटा के ठिकानों पर रेड

कैबिनेट के अन्य फैसले

-कैबिनेट में 280 नव उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में योजना मद से सृजित पद गैर योजना मद से सृजित किये गये। नवसृजित 1353 माध्यमिक विद्यालय का पदनाम बदला गया।

-धनवार एवं डोमचांच शहरी जालेपुर योजना को मंजूरी दी गयी।

-स्वास्थ्य अधिकारी रजनी देवी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया, वह काफी समय से अनुपस्थित थीं।

-180 मदरसों और 11 राजकीय संस्कृत महाविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी। यह विकल्प दिया जाएगा, इसमें 39 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

-किसानों को धान खरीद पर 117 रुपये अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा, इस वर्ष प्रति क्विंटल धान का 2300 रुपये भुगतान किया जायेगा।

-साहिबगंज जिले के भोगनाडीह-मलभिटा लाखीपुर में 8.87 किलोमीटर सड़क बनेगी। इसके लिए धनराशि जारी की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें