प्रदेश मध्य प्रदेश क्राइम

एक ही दिन में अवैध शराब बेचते 26 आरोपित गिरफ्तार, 96 लीटर शराब बरामद

गुना: जिले में पहली बार एक ही दिन में अवैध शराब बेचने पर 26 आरोपितों को पकड़ा गया है। अलग-अलग थानों में इन मामलों की 26 एफआईआर दर्ज की गई है। इन सभी से लगभग 96 लीटर हाथभट्टी की शराब जप्त की गई है। इसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये बताई गयी है। एक ही दिन में इतनी बड़ी यह पहली कार्रवाई है।

एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि नशा माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिये जिले में एक विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है। इसके तहत गुना पुलिस द्वारा विभिन्न नशा माफियाओं पर एक के बाद एक कार्यवाही करते हुये उन्हें नेस्तनाबूद किया जा रहा है। इसी सिलसिले में पूरे जिले में एक ही दिन में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर शुक्रवार को सख्ती से कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ेंः-बिजली मंत्री बोले- देश में भारी कोयला संकट, ठोस कदम उठाने...

इस कार्यवाही के दौरान जिले के अलग-अलग इलाकों से 26 लोगों को हाथ भट्टी की 96 लीटर कच्ची अवैध मदिरा जप्त की गई। इसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये है। लगभग 26 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में यह पहली बार कार्यवाई है। इसके साथ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर भी पुलिस द्वारा निगाहें रखते हुये सार्वजनिक स्थलों पर शराब पी रहे 5 लोगों के विरूद्ध भी आपराधिक मामले दर्ज किये गये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)