लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को PPS से IPS बने 25 पुलिस अधिकारियों को नई तैनाती दी। बुधवार देर शाम पुलिस मुख्यालय से जारी पत्र के मुताबिक सबसे पहले कानपुर कमिश्नरेट से प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक एनटीएफ मुख्यालय, हरगोविंद को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ, राम सुरेश को सेनानायक स्पेशल बनाया गया। सुरक्षा बल, मथुरा, मोहम्मद तारिक को पुलिस अधीक्षक, रूल्स मैनुअल बनाया गया। मुख्यालय लखनऊ निधि सोनकर को पुलिस अधीक्षक यूपी 112 उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है।
किसे मिली कहां तैनाती
इसी तरह सुशील कुमार को पुलिस अधीक्षक भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, देवेन्द्र भूषण को सेनानायक विशेष सुरक्षा बल गोरखपुर, आशुतोष त्रिवेदी को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज, डॉ. दुर्गेश कुमार को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ विपुल कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। रेलवे झाँसी, पंकज को पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा अयोध्या, विद्यासागर मिश्र को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, घनश्याम को पुलिस अधीक्षक, स्थापना पुलिस मुख्यालय के पद पर नई तैनाती मिली है।
इसके अलावा आनंद कुमार को सेनानायक विशेष सुरक्षा बल, लखनऊ, राजेश कुमार को पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, लखनऊ, रविशंकर निम को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, डॉ. महेंद्र पाल सिंह को पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ ऑपरेशन, बसंत लाल को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः-नसरूल्लाह संग निकाह करने वाली अंजू लौटी भारत, कई घंटे चली पूछताछ
अधिसूचना कानपुर, आशुतोष मिश्रा को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, डॉ. राजीव दीक्षित को पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू मेरठ, कुँवर ज्ञानंजय सिंह को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद, अरुण कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था मुख्यालय, विनोद कुमार पांडे को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी, नीरज कुमार पांडे को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना और सुरेंद्र तिवारी को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय के पद पर नई तैनाती मिली है। पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ के पद पर नई तैनाती मिली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)