Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशScholarship: यूपी के 25 लाख छात्रों को योगी सरकार का तोहफा, इस...

Scholarship: यूपी के 25 लाख छात्रों को योगी सरकार का तोहफा, इस बार बढ़कर मिलेगी स्कॉलरशिप

Scholarshipलखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 25 लाख छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात दी है। इस वर्ष से पूर्व दशम छात्रवृत्ति में कक्षा 09 व 10 के अनुसूचित और जनजाति जाति के छात्रों को 3,500 रुपये प्रति वर्ष चालू वित्तीय वर्ष से दी जाएगी। अभी तक इस वर्ग के छात्रों को रुपये 3,000 रुपये दिया जाता था। सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि बच्चों के व्यक्तिगत विवरण आधार से स्वत: प्राप्त हो जायेगी। ऐसे परिवार जो स्वच्छता कार्य से जुड़े हैं, इनके कक्षा 09 व 10 बच्चों को सरकार की तरफ से पहली बार छात्रवृत्ति ( scholarship) मिलेगी । इस योजना का लाभ सभी आय वर्ग के परिवार ले सकेंगे।

इस तरह मिलेगी छात्रवृत्ति

बता दें कि विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप ( scholarship) के लिए अब आवेदन पत्र में निजी विवरण नहीं भरना होगा। आधार से नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि स्वत: प्राप्त हो जायेगी, साथ ही सीबीएसई एवं आईसीएससी बोर्ड से बच्चों के प्राप्तांक ऑनलाइन प्राप्त हो जायेंगे जिससे आवेदन के समय होने वाली त्रुटियों की संभावना खत्म हो जाएगी और अधिक से अधिक विद्यार्थी योजना का लाभ ले सकेंगे।

इसी प्रकार डिजिलॉकर और एनपीसीआई से पोर्टल को जोड़कर खाता संख्या इत्यादि भरने में होने वाली गलतियों को भी खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को राजकीय एवं अनुदानित विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश/फ़्रीशिप कार्ड पोर्टल से जेनरेट किया जा सकेगा, जिसमें छात्रों को छात्रवृत्ति की सैद्धांतिक स्वीकृति की सूचना एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें..लखनऊ में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से मलबे में दबे कई मजदूर, 2 की मौत

छात्र स्कॉलरशिप के लिए 31 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग में अब 31 मार्च तक कक्षा 11,12 व अन्य ऊपरी कक्षाओं के लिए आवेदन किए जा सकेंगे, जिससे परीक्षा परिणाम देर से आने अथवा सत्र देर से प्रारंभ होने पर भी छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया जा सकेगा। बीएससी या बीए जैसे नॉन प्रोफ़ेशनल कोर्स में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के बाद बीटेक जैसे प्रोफ़ेशनल कोर्स में भी अब छात्रवृत्ति की सुविधा मिलेगी।

छात्रों की बायोमेट्रिक उपस्थिति होगी लागू

बता दें कि अब स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से बायोमेट्रिक उपस्थिति लागू की जा रही है। जिन शैक्षिक संस्थानों में बायोमेट्रिक उपस्थिति लागू नहीं होगी, उन्हें वित्तीय वर्ष 2025-26 से छात्रवृत्ति का लाभ नहीं दिया जायेगा। 12 से 20 वर्ष की आयु के कक्षा 9 और 10 के छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा और कक्षा 11, 12 और अन्य उच्च शिक्षा के छात्रों को 40 वर्ष की आयु तक लाभ मिलेगा। समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाकर जरूरतमंद परिवार के हर छात्र-छात्रा को लाभ पहुंचाया जा रहा है। नये नियमों में पात्र परिवारों की परिभाषा को व्यापक बनाते हुए ‘सबका साथ-सबका विकास’ की नीति के अनुरूप प्रावधान किये गये हैं।

योजना से जुड़ी अहम जानकारियां

  • कक्षा 09 और 10 के छात्रों को 3,000 रुपये के बजाय 3,500 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
  • छात्रवृत्ति पोर्टल डिजीलॉकर और एनपीसीआई से जुड़ा हुआ है।
  • अब छात्रों को आवेदन पत्र भरते समय आधार से जुड़े बैंक खाता नंबर की जानकारी मिल जाएगी।
  • आधार के जरिए आवेदन में छात्र का नाम, पिता का नाम आदि व्यक्तिगत विवरण स्वत: भर जाएंगे।
  • CBSE और ICSC बोर्ड के ऑनलाइन मिलान से संदिग्ध डेटा में कमी।
  • पहली बार सफाई का काम करने वाले परिवारों के बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • सभी आय वर्ग के परिवारों के बच्चों को लाभ मिलेगा।
  • छात्रों को अब आवेदन पत्र में व्यक्तिगत विवरण नहीं भरना होगा।
  • पहली बार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे।
  • बीएससी या बीए कोर्सेज में स्कॉलरशिप मिलने के बाद बी.टेक में स्कॉलरशिप की सुविधा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें