Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशRTI में बड़ा खुलासा बिना NOC व नक्शा पास कराए चल रहे...

RTI में बड़ा खुलासा बिना NOC व नक्शा पास कराए चल रहे हैं 25 अस्पताल

कैथलः कैथल शहर में 25 अस्पताल नगर परिषद से बिना नक्शा पास करवाए चल रहे हैं। यह अस्पताल जिन भवनों में चल रहे हैं। नगर परिषद के रिकॉर्ड में उन भवनों में या तो फार्म हाउस दर्शाया गया है या शोरूम दिखाया गया है। इनमें शहर के कई मशहूर अस्पताल शामिल है। आरटीआई में नगर परिषद ने इस मामले का खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। दूसरी ओर आंख बंद करके बैठे हुए नगर परिषद के अधिकारी भी अब हरकत में आने की बात कह रहे हैं। जगरूप ढूल ने नगर परिषद से आरटीआई में जानकारी मांगी थी।

जानकारी में केवल एक अस्पताल ऐसा मिला जिसने नक्शा पास करवा रखा था। बाकी किसी भी अस्पताल में कोई नक्शा नहीं पास करवा रखा था। वर्ष 2017 में सरकार की तरफ अस्पताल निर्माण की पॉलिसी में बदलाव किया था। इसके तहत अस्पताल चलाने के लिए नगर परिषद से नक्शा पास करवाकर एनओसी लेना जरूरी है। लेकिन कैथल में ऐसा नहीं हुआ है।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक का कहना है कि संचालकों को अस्पताल बनाने से पहले बिल्डिंग का नक्शा पास करवाना जरूरी था लेकिन कुछ अस्पतालों ने ऐसा नहीं किया नगर परिषद बिना नक्शा पास करवाए चल रहे अस्पतालों का सर्वे करेगा जिन अस्पताल में नक्शा पास नहीं करवाया है उनको नोटिस दिया जाएगा अगर उसके बाद भी अस्पताल का नक्शा पास नहीं करवाया गया तो अस्पताल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी कुलदीप मलिक ने कहा कि उनके संज्ञान में यह भी आया है कि कुछ हॉस्पिटलों ने गलत तरीके से हॉस्पिटल की जगह फार्म हाउस और कमर्शियल व रेजिडेंशियल के नाम से गलत एनओसी ली हुई है। जिसका केस भी फिलहाल कोर्ट में चल रहे है। बाकी जिन्होंने ऐसे गलत एनओसी ली हुई है। उनकी भी जांच करवाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें