Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी के तीन जनपदों में जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत,...

यूपी के तीन जनपदों में जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत, आबकारी निरीक्षक समेत चार निलंबित

लखनऊः उत्तर प्रदेश के जनपद अम्बेडकर नगर, आजमगढ़ और बदायूं में शराब पीने से करीब 24 लोगों की मौत हो गयी है। सबसे ज्यादा मौतें अम्बेडकरनगर में हुई है, यहां शराब के सेवन से 16 लोगों की मौत हुई है। जबकि आजमगढ़ में छह लोगों की जान जा चुकी है। वहीं बदायूं में भी दो लोगों की मौत शराब पीने से हुई है। हालांकि प्रशासन इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है। जलालपुर तहसील क्षेत्र में शराब से हुई मौतों के मामले में प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है। आबकारी आयुक्त ने आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही दीप नारायण वर्मा, आबकारी सिपाही प्रदीप कुमार सिंह व सर्वेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने जैतपुर थाना के थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी के अलावा चार अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था।

अंबेडकरनगर के जैतपुर थाना क्षेत्र में स्थित शिवपाल व सिहोरा ग्राम पंचायत के मखदुमपुर के लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अभी तक पांच मौतों की ही पुष्टि की गई है। जबकि क्षेत्रीय विधायक सुभाष राय ने शराब पीने से 16 लोगों की मौत की का दावा किया है। इधर जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने बताया कि जिस पावर हाउस ब्रांड की शराब के पीने से मौत होने की बात सामने आई है वह आजमगढ़ जिले के पवई थाना अंतर्गत मित्तूपुर से लायी गयी थी। इस मामले में मुख्य आरोपित मोतीलाल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्रों की मानें तो मोतीलाल खुद शराब का निर्माण करता था और पावर हाउस ब्रांड की बोतलों में शराब भरकर उसकी बिक्री किया करता था। आजमगढ़ में भी जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हुई है। मृतकों में राजेश सोनी (मित्तूपुर), लालता (सौदमा), मुन्ना व पिंटू (राजेपुर), रिंकू निषाद (बलईपुर) व त्रिभुवन (चकिया गांव) शामिल हैं, जबकि मित्तूपुर गांव के रामशेर व उसरहा गांव (अंबेडकर नगर) के रवि का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ेंःश्रीलंका में कोरोना के बढ़ते मामले से खतरे में भारत का…

नौ मई को हुई थी महेश की शादी
शराब से हुई मौतों में अंबेडकरनगर के जैतपुर के महेश चौहान भी शामिल है, जिसकी आठ मई को ही शादी हुई थी। 9 मई को उसकी बारात वापस आयी थी। उसी रात को शराब पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ गयी और उसे जलालपुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। 10 मई की देर रात को उसकी मौत हो गई थी। महेश की पत्नी मनीषा महज एक दिन की ही सुहागिन रह सकी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें