Home फीचर्ड RAS Transferred: चुनाव से पहले राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS-RAS...

RAS Transferred: चुनाव से पहले राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS-RAS अधिकारी इधर से उधर

RAS Transferred-cm-gahlot

जयपुरः राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने एक बार फिर राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (RAS Transferred) किया है। जिसमें कई आरएएस, आईएएस, आरपीएस और आईपीएस अधिकारी शामिल है। बुधवार देर रात कार्मिक विभाग ने यह तबादला सूची जारी की, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की राय का विशेष ध्यान रखा गया है।

बता दें कि प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फील्ड में अधिकारियों की तैनाती मजबूत कर रहे हैं। इसी कड़ी में आरएएस, आईएएस, आरपीएस और आईपीएस के तबादले किए जा रहे है। बुधवार को एक बार फिर राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव किया गया। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए 23 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें 7 एसडीओ, 5 सहायक कलेक्टर और 1 एडीएम का नाम भी शामिल है।

इन RAS अधिकारियों का हुआ तबादला

कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार आरएएस रामनारायण बडगुर्जर कार्यकारी निदेशक, स्टेट ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, अलका मीणा अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त गृह विभाग, नितेंद्र पाल सिंह उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच,प्रियंका तलानिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनूपगढ़,रामरतन सोखरिया भूप्रबंधन अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी सीकर, विष्णु कुमार गोयल-प्रथम को खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम में प्रबंधक (कार्मिक), सुभाष चंद्र शर्मा फर्स्ट अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन जयपुर लगाया गया है।

ये भी पढ़ें..धौलाधार की वादियों में ट्रैकिंग करेगी 131 एडी रेजिमेंट की टीम, स्वच्छता का देगी संदेश

इसी तरह शिप्रा शर्मा को उपखंड अधिकारी वजीरपुर (गंगापुर सिटी), निधि सिंह को सहायक जिला कलेक्टर बूंदी,संघमित्रा बरड़िया को उपखंड अधिकारी मांगरोल (बारां), मोनिका जाखड़ को सहायक कलेक्टर (मुख्यालय) अजमेर, सुप्रिया को सहायक कलेक्टर (मुख्यालय) टोंक, प्रियंका बिश्नोई को सहायक कलेक्टर जोधपुर, विरेंद्र सिंह द्वितीय को उपखंड अधिकारी (सेड़वा) बाड़मेर,सविना विश्नोई को आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर।

जबकि निधि नारनोलिया को सहायक कलेक्टर (मुख्यालय) बानसूर, नीतू करोल को उपखंड अधिकारी मंडावर जिला दौसा, डॉ. नरेंद्र चौधरी को प्रबंधक राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम, सुशीला वर्मा को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीगंगानगर, सुमन मीणा को एसडीएम बौंली, हरफूल पंकज को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जोधपुर और संजू पारीक को एसडीएम बदनोर बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version